बिलारी से वारिस पाशा की रिपोर्ट
बिलारी (मुरादाबाद)। समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव और आदित्य यादव मंगलवार की शाम सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान के आवास एवं कैंप कार्यालय पहुंचे। दोनों सांसदों ने विधायक के ससुर, कुंदरकी निवासी हाजी शरीफुद्दीन पाशा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की और विधायक की पत्नी शहनाज परवीन से मिलकर दुःख साझा किया।
शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और भाजपा गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले तीन लोकसभा और दो बिहार विधानसभा चुनावों में किए गए वादों में से कोई भी पूरा नहीं हुआ।
सपा के मुख्य सचेतक धर्मेंद्र यादव ने दावा किया कि वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार भारी बहुमत से बनेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी संगठन स्तर पर व्यापक तैयारियों में जुटा है। कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एसआईआर अभियान के तहत अपने वोट बनवाने में पूरी रुचि दिखाएं, क्योंकि लोकतंत्र में वोट ही सबसे बड़ा हथियार है।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद हस्सान उर्फ फैजी, सपा नेता सौरभ यादव, सुब्हान रजा अशरफी सहित कई सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद दोनों सांसद बिलारी से संभल के लिए रवाना हो गए।