राजनीतिक टिप्पणी विवाद के बाद अभिनेत्री नीतू चंद्रा बिहार चुनाव की ब्रांड एंबेसडर पद से हटाई गईं, चुनाव आयोग की सख्त कार्रवाई

Update: 2025-11-17 05:34 GMT


रिपोर्ट : विजय तिवारी

बिहार विधानसभा चुनावों के बीच राज्य में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए चुनी गई अभिनेत्री नीतू चंद्रा को आयोग ने उनके पद से हटा दिया है। निर्वाचन विभाग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि उनकी हालिया गतिविधियाँ निष्पक्ष चुनाव की बुनियादी शर्तों के खिलाफ पाई गईं, जिसके चलते यह कदम उठाना पड़ा।

आयोग ने माना—पद की गरिमा के विपरीत व्यवहार

ब्रांड एंबेसडर के रूप में नीतू चंद्रा को चुनाव से जुड़ी किसी भी संवेदनशील राजनीतिक टिप्पणी से दूर रहने की सलाह दी गई थी। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके कई बयान और पोस्ट, जिनमें उन्होंने सरकार और कुछ राजनीतिक नेताओं के समर्थन में प्रतिक्रियाएँ दीं, आयोग की नजर में पक्षपातपूर्ण समझे गए।

आयोग ने अपने नोटिस में यह भी रेखांकित किया कि—

स्वीप आइकॉन जैसे पद पर बैठे व्यक्ति को चुनावी माहौल में पूरी तरह तटस्थ रहना चाहिए।

किसी पार्टी, गठबंधन या नेता की प्रशंसा अथवा आलोचना करना इस भूमिका की निष्पक्षता के खिलाफ है।

बार-बार की राजनीतिक बयानबाजी ने चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता को प्रभावित करने की आशंका पैदा की।

इन्हीं कारणों से नीतू चंद्रा को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्णय लिया गया।

सोशल मीडिया पोस्ट बने विवाद का केंद्र

चुनाव परिणामों के दौरान नीतू चंद्रा द्वारा एनडीए व सरकार की उपलब्धियों को लेकर किए गए पोस्ट तेजी से वायरल हुए। विपक्षी दलों ने भी इस पर सवाल उठाए और कहा कि ब्रांड एंबेसडर का राजनीतिक रंग लेना, मतदाता जागरूकता अभियान की भावना को आहत करता है।

बाद में अभिनेत्री ने कुछ पोस्ट डिलीट भी किए, लेकिन तब तक मामला चुनाव आयोग तक पहुँच चुका था।

नीतू चंद्रा की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं

खबर लिखे जाने तक अभिनेत्री की ओर से इस निर्णय पर कोई सार्वजनिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि वे जल्द ही इस विषय पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर सकती हैं।

फिल्मी करियर — देश से अंतरराष्ट्रीय मंच तक

नीतू चंद्रा सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि कई भाषाओं और देशों की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं:

2005 में ‘गरम मसाला’ के जरिए बॉलीवुड डेब्यू

तेलुगु फिल्म ‘गोदावरी’ और तमिल की ‘यावरुम नालम’ से दक्षिण फिल्म उद्योग में पहचान

भोजपुरी फिल्म ‘देसवा’ में अभिनय और निर्माण दोनों

ग्रीक फिल्म ‘होम स्वीट होम’ में भारतीय किरदार निभाया, भाषा सीखकर खुद की डबिंग की

हॉलीवुड की एक्शन फिल्म ‘नेवर बैक डाउन: रिवॉल्ट’ (2021) में लीड रोल

कई वेब शो, विज्ञापन और म्यूजिक वीडियो में भी सक्रिय

बिहार से निकलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर नाम कमाने वाली नीतू चंद्रा को निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई यह जिम्मेदारी काफी प्रतिष्ठित मानी जाती थी, जिसे अब उनके राजनीतिक रुख के कारण समाप्त कर दिया गया है।

Similar News