पटना।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहे कथित विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को सोशल मीडिया पर तंज कसा। पार्टी की ओर से जारी पोस्ट में कहा गया कि बिहार की जनता ने RJD को सत्ता से दूर रखकर “जंगलराज से खुद को बचाया है।”
बीजेपी ने अपने बयान में लालू परिवार पर सीधी टिप्पणी करते हुए लिखा, “जिस परिवार में बहू-बेटियों को बाल पकड़कर और चप्पल से पीटा जाता हो, सोचिए… अगर ये लोग सत्ता में आ जाते तो बिहार की बहन-बेटियों का क्या हाल होता।”
बीजेपी का यह बयान हाल ही में लालू यादव के परिवार के अंदरूनी विवाद से जुड़े एक वायरल वीडियो और आरोपों को लेकर है, जिसने प्रदेश की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। पार्टी ने इस मुद्दे को कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा से जोड़ते हुए RJD पर हमला बोला है।
इस बयान के बाद राज्य की राजनीतिक फिज़ा और गर्म हो गई है। RJD ने बीजेपी के आरोपों को सियासी साजिश बताते हुए कहा है कि विपक्ष मुद्दों की कमी से परिवारिक मामलों का राजनीतिकरण कर रहा है। पार्टी का कहना है कि जनता समझती है कि बीजेपी यह सब ध्यान भटकाने के लिए कर रही है।
फिलहाल, इस मुद्दे पर सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है और दोनों दल एक-दूसरे पर हमलावर हैं।