राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तीखा प्रहार : “वोट चोरी पर प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग खामोश क्यों?”
रिपोर्ट : विजय तिवारी
किशनगंज / पूर्णिया।
लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को बिहार के सीमांचल क्षेत्र में अपनी दो बड़ी जनसभाओं — किशनगंज और पूर्णिया — में केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने “वोट चोरी” के मुद्दे को केंद्र में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए।
राहुल गांधी ने कहा कि देश में लोकतंत्र पर सुनियोजित हमला हो रहा है। उन्होंने सवाल उठाया — “वोट चोरी पर प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग के पास कोई जवाब क्यों नहीं है?” राहुल ने दावा किया कि जनता के वोट को प्रभावित करने के लिए भाजपा पूरी मशीनरी का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक पार्टी की नहीं, बल्कि लोकतंत्र की लड़ाई है।
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को जनता के असली मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की बदहाली और युवाओं के भविष्य को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा — “मोदी सरकार पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है, जबकि गरीब और मध्यम वर्ग के लोग मुश्किल में हैं।”
सभा में मौजूद लोगों से राहुल गांधी ने अपील की कि वे अपने वोट की ताकत को पहचानें और “लोकतंत्र की रक्षा” के लिए कांग्रेस और गठबंधन उम्मीदवारों को समर्थन दें। उन्होंने कहा कि जब जनता एकजुट होती है, तब कोई भी ताकत वोट चोरी नहीं कर सकती।
राहुल गांधी ने पूर्णिया में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह चुनाव से पहले बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनता के सवालों से बचते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि “मोदी जी ‘मन की बात’ तो करते हैं, लेकिन जनता की बात कभी नहीं सुनते।”
किशनगंज और पूर्णिया की इन रैलियों में हजारों की संख्या में लोग उमड़े। मंच पर राहुल गांधी के साथ कई प्रदेश कांग्रेस नेता मौजूद रहे। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पारंपरिक अंदाज़ में स्वागत किया। सभा स्थल पर “वोट चोरी नहीं चलेगी” और “लोकतंत्र बचाओ” जैसे नारे लगातार गूंजते रहे।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी की ये रैलियां सीमांचल में पार्टी के जनाधार को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा हैं। कांग्रेस आगामी चुनाव में यहाँ महागठबंधन के तहत मैदान में उतर रही है।