पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बवाल, टिकट बंटवारे को लेकर मचा हंगामा

Update: 2025-10-16 05:25 GMT


डेस्क रिपोर्ट : विजय तिवारी

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस पार्टी के अंदर टिकट बंटवारे को लेकर मचा घमासान अब सड़कों से लेकर एयरपोर्ट तक पहुंच गया है। पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को बिहार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। माहौल ऐसा बना कि लोगों ने राहत की सांस लेते हुए कहा — “वहां गोली नहीं चली, यही बहुत बड़ी बात है।”

जानकारी के अनुसार, यह सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, राजेश राम और शकील अहमद खान से मुलाकात कर टिकट वितरण में पारदर्शिता की मांग करने पहुंचे थे। लेकिन बैठक शुरू होने से पहले ही कार्यकर्ताओं के दो गुटों में तीखी बहस हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट और धक्का-मुक्की में बदल गई।



प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विवाद उस वक्त भड़का जब कुछ पप्पू यादव समर्थकों और बड़े नेताओं के साथ जुड़े लोगों पर कार्यकर्ताओं ने पक्षपात के आरोप लगाए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभालने में कड़ी मशक्कत की, हालांकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कांग्रेस का यह आंतरिक विवाद महागठबंधन के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकता है। पार्टी जहां “वोट चोरी” अभियान के सहारे बिहार में अपनी पकड़ मजबूत करने का दावा कर रही है, वहीं भीतरखाने की ये तकरार उसके संगठनात्मक ढांचे की कमजोरी उजागर कर रही है।

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कांग्रेस नेतृत्व समय रहते टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष दूर नहीं करता, तो इसका सीधा असर सीटों के समीकरण और प्रचार रणनीति पर पड़ सकता है।

फिलहाल, बिहार की सियासत में हर कोई खुद को उम्मीदवार समझने लगा है। शायद इसलिए राजनीतिक गलियारों में प्रशांत किशोर का ये कथन फिर चर्चा में है —

“अब बिहार में सब नेता बन सकता है।”

Similar News