गांव के बाद शहर में कोरोना की दस्तक

Update: 2020-06-02 16:51 GMT

आजमगढ़

गांव के बाद शहर में भी एक के बाद एक मोहल्लों में कोरोना की दस्तक ने प्रशासन अलर्ट मोड में ला दिया है। पहले ही जहाँ नगर से सटे जाफरपुर और फिर हर्रा की चुंगी में कन्टेनमेंट जोन के तहत इलाके सील किया गए थे वहीँ सोमवार की रात पुरानी कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिला तो पूरे इलाके को बैरियर लगाकर सील कर दिया गया। मंगलवार को इलाके में पहुंची पुलिस ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक-एक घर में रहने वाले सदस्यों का ब्योरा लिया। सीताराम दलालघाट के पास संक्रमित के घर की ओर जाने वाली गली का निरीक्षण करने के बाद सीओ सिटी इलामारन जी और शहर कोतवाल केके गुप्ता ने पूरे इलाके का भ्रमण कर लोगों को घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी दी। एक महिला बिना मास्क के घर से बाहर निकली तो पुलिस ने सख्ती दिखाई। चेताया कि मोहल्ले में इस बीमारी के दस्तक देने के बाद भी आपको समझ में नहीं आ रहा है। क्या पूरा मोहल्ला कोरोना पॉजिटिव हो जाएगा तब मानेंगे। वहां खड़ी स्वास्थ्य टीम के लोगों ने भी जब टोका तो महिला ने मुंह को आंचल से ढक लिया। उसके बाद भी पुलिस लोगों को समझाती रही कि यह बीमारी खतरनाक है। कोई घरों से बाहर नहीं निकलेगा। घर में भी सभी सदस्य मास्क लगाकर रहेंगे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Similar News