एडीए की टीम ने अवैध निर्माण को किया

Update: 2020-06-02 16:50 GMT

आजमगढ़

एक तरफ जिले में जहाँ लॉकडाउन का फायदा उठा कर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए ही लोग निर्माण कराने में लगे हुए हैं वहीँ आजमगढ़ विकास प्राधिकरण भी ऐसे लोगों के साथ ताबड़तोड़ कार्यवाही में जुटा हुआ है। एडीए की टीम ने मंगलवार को मौजा सरायमंदराज में कृष्णा हास्पिटल के समीप हो रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया। साथ ही निर्माणकर्ता को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने सील हटाया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।एडीए सचिव बैजनाथ ने बताया कि सराय मंदराज में कृष्णा हास्पिटल के समीप रामनयन यादव बिना मानचित्र स्वीकृत कराए ही भवन का निर्माण करा रहे थे। कार्य को रोकवाते हुए 30 मई को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया लेकिन मंगलवार को वहां शटरिंग कराकर छत ढालने की तैयारी की गई थी। मौके पर दो लिफ्टर मशीन और मिक्सर मशीन भी मिला। एडीए टीम ने नगर कोतवाली पुलिस के सहयोग से उक्त निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई कि अगर उनके द्वारा सील को हटाकर दोबारा निर्माण कराया जाता है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Similar News