'द बर्निंग कार' बनी स्कॉर्पियो, 7 प्रवासी मजदूरों ने ऐसे बचाई अपनी जान

Update: 2020-05-23 16:26 GMT

कानपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब यहां एक चलती गाड़ी में अचनाक आग (Fire) लग गई. यह हादसा दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाइवे पर हुआ. जानकारी के मुताबिक आग स्कॉर्पियो गाड़ी में लगी जिसमें कुल सात प्रवासी मजदूर (Migrant Labor) सवार थे. गनीमत ये रही कि सभी ने आग लगते ही गाड़ी से छलांग लगा दी. अगर वो समय रहते गाड़ी से छलांग नहीं लगाते तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी. आग लगने से गाड़ी पूरी तरह जल कर खाक हो गई.

गाड़ी में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. इसे देखते हुए हाइवे के दोनों तरफ वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई. बताया जा रहा है कि ये सभी प्रवासी श्रमिक गोवा से गाड़ी बुक कर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जा रहे थे. कानपुर देहात की भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नेशनल हाइवे पर गाड़ी में अचानक आग लग गई.

क्वारेंटाइन सेंटर भेजे जा रहे सभी प्रवासी मजदूर

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहंची और उसने आग पर काबू पाया. जिलाधिकारी (डीएम) राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी आग को बुझा लिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी प्रवासियों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

Similar News