लखनऊ में 66 साल के कैंसर पेशेंट ने कोरोना को दी मात

Update: 2020-05-23 10:21 GMT

लखनऊ. एक तरफ उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं डॉक्टरों की टीम इन्हें नियंत्रित करने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 66 साल के एक मरीज ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बावजूद कोरोना को मात दे दी. मरीज का उपचार लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में चल रहा था. इस संबंध में केजीएमयू के कुलपति एमएलबी भट्ट ने बताया कि गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के कोरोना वायरस के संक्रमण से रिकवर करने की संभावना काफी कम होती है.

उन्होंने कैंसर से पीड़ित व्यक्ति के कोरोना संक्रमण से रिकवर करने को सकारात्मक संदेश बताया और कहा कि यह ऐसे अन्य मरीजों के लिए भी उम्मीद भरा है. कुलपति एमएलबी भट्ट ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक होकर शनिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया. उन्होंने बताया कि मरीज को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन की सलह दी गई है.



Similar News