बहराइच। शहर के तिकोनी बाग चौकी के समीप स्थित आशीर्वाद फैमिली रेस्टोरेंट परिसर में पिज़्ज़ा पार्क एन कैफे का भव्य शुभारंभ आज उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि बहराइच जैसे तेजी से विकसित होते शहर में इस प्रकार के आधुनिक कैफे युवाओं और परिवारों के लिए नई सौगात साबित होंगे।
प्रतिष्ठान के प्रो. संजीव गुप्ता ने बताया कि पिज़्ज़ा पार्क एन कैफे को खास तौर पर युवाओं की पसंद, परिवारों की सुविधा और गुणवत्तापूर्ण स्वाद को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यहां बेहतरीन क्वालिटी के पिज़्ज़ा, फास्ट फूड और कैफे आइटम्स उचित दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। आकर्षक साज-सज्जा, आरामदायक बैठने की व्यवस्था और स्वच्छ वातावरण इसकी विशेष पहचान होगी।
उन्होंने यह भी बताया कि शाकाहारी भोजन के शौकीनों के लिए आशीर्वाद फैमिली रेस्टोरेंट पहले से ही नगरवासियों की पहली पसंद बना हुआ है। यहां साफ-सुथरे, ताजे, जायकेदार और लजीज शाकाहारी व्यंजनों की अनेक प्रकार की क्वालिटी वेरायटी प्रतिदिन ताजा तैयार की जाती है, जो विगत वर्षों से न केवल बहराइच के नागरिकों बल्कि बाहर से आने वाले लोगों के बीच भी खास पसंद रही है।
उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, व्यापारी वर्ग और युवा वर्ग मौजूद रहा। सभी ने पिज़्ज़ा पार्क एन कैफे को बहराइच के फूड मैप पर एक नया आकर्षण बताते हुए इसे स्वाद और गुणवत्ता का भरोसेमंद केंद्र बताया।