रोहिताश पाल हत्याकांड: साजिश बेनकाब, शूटर अब भी फरार

Update: 2025-12-24 13:44 GMT

एक महीने बाद भी चंदौली पुलिस खाली हाथ, परिजनों ने सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार

ब्यूरो रिपोर्ट, चंदौली

चंदौली:जिले को झकझोर देने वाला रोहिताश पाल हत्याकांड एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पूरी तरह अनसुलझा बना हुआ है। घटना के खुलासे के लिए गठित चंदौली पुलिस की नौ विशेष टीमें अब तक हत्या को अंजाम देने वाले शूटरों तक नहीं पहुंच सकी हैं, जिससे पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

रोहिताश पाल हत्याकांड चंदौली का पहला ऐसा मामला माना जा रहा है, जिसमें हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी तो पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, लेकिन वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अब भी कानून की पकड़ से बाहर हैं। लंबा समय बीत जाने के कारण मृतक के परिजनों में निराशा और आक्रोश दोनों बढ़ता जा रहा है।

न्याय की आस में मंगलवार को मृतक के परिजन स्थानीय विधायक रमेश जायसवाल के साथ लखनऊ पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया। परिजनों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए निष्पक्ष और तेज जांच की अपील की।

इस बाबत मृतक के भाई सिद्धार्थ पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें आश्वस्त किया है कि हत्याकांड में शामिल कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही फरार शूटरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।फिलहाल जिलेवासियों की निगाहें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं, वहीं पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद न्याय की एक नई उम्मीद जगी है।




 


Similar News