विधानसभा में महेन्द्रनाथ यादव ने उठाए शिक्षा, इलाज और सड़क से जुड़े मुद्दे

Update: 2025-12-23 13:33 GMT

बस्ती। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी के विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने विधानसभा में शिक्षा, गरीबों के इलाज और सड़कों से जुड़े अहम मुद्दे उठाए।

शिक्षा से संबंधित प्रश्न के माध्यम से उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या विकासखंड स्तर पर राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज खोलने पर विचार किया जा रहा है तथा ऐसे कॉलेज खोलने के लिए क्या नियम और मानक निर्धारित हैं। विधायक ने सदन में कहा कि इस प्रश्न के उत्तर में शिक्षा मंत्री द्वारा बताया गया कि इंटरमीडिएट कॉलेज खोलने का कोई स्पष्ट नियम नहीं है। महेन्द्रनाथ यादव ने आरोप लगाया कि शिक्षा नागरिकों का अधिकार है, लेकिन भाजपा सरकार शिक्षा का बाजारीकरण कर रही है और छात्रों को बेहतर शिक्षा देने की उसकी कोई ठोस मंशा नहीं दिखती।

विधायक के प्रश्नों का उत्तर देते हुए माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में 7 से 10 किलोमीटर की परिधि में इंटरमीडिएट कॉलेज उपलब्ध नहीं है, वहां हाईस्कूलों का उच्चीकरण कर इंटरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इंटरमीडिएट शिक्षा की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जा रही है।

एक अन्य अतारांकित प्रश्न के माध्यम से महेन्द्रनाथ यादव ने मुख्यमंत्री से पूछा कि गंभीर बीमारी के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से केवल 50 प्रतिशत धनराशि उपलब्ध कराई जाती है, जिससे गरीबों का पूरा इलाज संभव नहीं हो पाता। इस पर मुख्यमंत्री द्वारा लिखित उत्तर में बताया गया कि तात्कालिकता और औचित्य के आधार पर निर्धन व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दी जाती है और वर्तमान प्रक्रिया में किसी संशोधन की आवश्यकता नहीं है।

इसके अलावा विधायक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में 2 सितंबर 2025 तक सड़कों के निर्माण को लेकर प्रश्न किया। मुख्यमंत्री द्वारा लिखित उत्तर में बताया गया कि इस अवधि में नए मार्गों का निर्माण नहीं कराया गया है, बल्कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अंतर्गत पूर्व निर्मित क्षतिग्रस्त सड़कों का उच्चीकरण और चौड़ीकरण कराया गया है। साथ ही बताया गया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 प्रारंभ की गई है, जिसके दिशा-निर्देशों के अनुसार पात्र बसावटों को सिंगल कनेक्टिविटी के माध्यम से सर्वऋतु संपर्क मार्गों से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Similar News