घर में लगी आग लाखो का सामान राख

Update: 2020-03-26 16:07 GMT


खबर यूपी के चन्दौली जनपद से है। जहां आज दुल्हीपुर के कर्बला के पीछे भिसौड़ी गांव में एक बुनकर के मकान में गैस सिलेंडर लीकेज होने के कारण पूरा गिरस्ती का सामान जल कर खाक हो गया , आग एक विशाल रूप ले लिया था, गांव के लोगो ने आग पर बालू फेक व समर सेबल के पानी का प्रयोग कर के आग पर काबू पाया गया, जब तक आग बुझती तब तक पूरा घर का सामान जल कर राख हो गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार मुहम्मद जमाल उम्र 45 वर्ष पुत्र कौसर पत्नी शबनम उम्र 40 वर्ष जिसमे शबनम आग के चपेट आकर झुलस गई, आस पास के लोगो ने घायल महिला को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया घर मे रखे गिरस्ती का सामान जल कर राख हो गया 1 फ्रिज , 1 पलंग बेड, 2 हत करघा, घर मे रखा पूरा कपड़ा, व अन्य सामान जलकर राख हो गया भुक्तभोगी ने बताया कि लगभग लाखो का सामान जल गया है, हम गरीब परिवार से विलाग करते है, अपने घर मे लगे हतकरघा बिन कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते है,जो आज आग लगने से हमारा सारा गिरस्ती जल कर राख हो गया, किचन में रखे गैस सिलेंडर में लीकेज था जो हम लोगो को मालूम नही था, घर मे मच्छर लग रहा था , तो गुड नाईट जलाने गए तो गैस में लीकेज होने से आग पकड़ लिया जब तक हम कुछ समझ पाते तब तक हमारा घर का पूरा समान जल कर राख हो गया,

रन्धा सिंह चन्दौली।

Similar News