बिलारी। स्योड़ारा स्थित पीएचसी पर स्वास्थ्य मेले में कोरोनावायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान बताया कि किस तरह से कोरोना वायरस से बचाव करके गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है।
रविवार को ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी प्रबंधक चंचल सिंह आजाद ने आरोग्य मेले में आए लाभार्थियों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। इसकी जानकारी होना जरूरी है ।तभी हम कोरोनावायरस से बच सकते हैं। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने , हाथ साफ करके धोने की जानकारी दी। इसके साथ ही कहा कि यदि बुखार व सांस लेने में परेशानी हो तो तुरंत ही चिकित्सक की सलाह लें। इसके साथ ही विदेश से आने वाले लोगों जिन्हें बुखार आदि की समस्या हो तो तुरंत उसका चिकित्सक से इलाज कराएं। अपने हाथों को बार बार साफ पानी व साबुन से धोना चाहिए। भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने के दौरान मास्क का प्रयोग करें। इसके अलावा संक्रमित लोगों से कई मीटर का फासला बनाने की बात कही है।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद