तीन दिन निशुल्क यात्रा से रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की बाढ़, बसों की कमी से अफरा-तफरी
योगी सरकार को बहनों ने दी बधाई
अनवार खाँ मोनू
बहराइच। रक्षाबंधन पर प्रदेश सरकार द्वारा बहनों और उनके एक सहयोगी के लिए शुक्रवार, शनिवार और रविवार—तीन दिन तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा देने की घोषणा का असर पहले ही दिन से दिखने लगा। शुक्रवार सुबह से ही शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की बाढ़ उमड़ पड़ी।
भाईयों के घर पहुंचने के लिए निकली बहनों को बसों का घंटों इंतज़ार करना पड़ा। रोडवेज विभाग ने अतिरिक्त फेरे चलाने के दावे किए, लेकिन बसों की कमी से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। सुबह से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की भीड़ लगातार बढ़ती रही।
भीड़ इतनी अधिक थी कि बस में चढ़ने-उतरने के दौरान अफरा-तफरी मच गई। कई बार महिलाओं और बच्चों को सीट पाने के लिए धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा। पहले से खचाखच भरी बसों में चढ़ने के लिए बहनों को मशक्कत करनी पड़ी, छोटे बच्चों को खिड़की से अंदर बैठाना पड़ा और कई यात्रियों को घंटों खड़े होकर सफर करना पड़ा। बुजुर्ग और छोटे बच्चे इस स्थिति से सबसे अधिक परेशान हुए।
यात्रियों ने आरोप लगाया कि विभाग ने भीड़ का सही अनुमान लगाकर पर्याप्त बसों की व्यवस्था नहीं की। हालांकि परिवहन विभाग का कहना है कि पर्व को देखते हुए अतिरिक्त बसें चलाई गईं और स्टाफ तैनात किया गया, लेकिन रक्षाबंधन पर यात्रियों की संख्या सामान्य से कई गुना बढ़ने के कारण दबाव बढ़ गया। अधिकारियों के अनुसार, तीन दिन की निशुल्क यात्रा योजना से न केवल यात्रियों को लाभ मिला है बल्कि रोडवेज की आमदनी में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। वहीँ भीड़ में हुई परेशानियों के बाद भी बहनों में योगी सरकार द्वारा इस बार तीन दिनों तक सहयोगी के साथ फ्री यात्रा सुविधा पर सरकार का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी ।