कोविड-19 से निपटने की रणनीति पर चर्चा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित विडियो कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान ने भी आज हिस्सा लिया। हालांकि, इस बैठक में सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष ने हिस्सा लिया था लेकिन पाक की तरफ से चर्चा में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. जफर मिर्जा शामिल हुए। जफर ने अपनी बात में कोरोना से लड़ने में पाक सरकार की तैयारियों और सफलताओं को ही केंद्र में रखा और इमरान सरकार की पीठ थपथपाते हुए दिखे। वहीं, उन्होंने आर्टिकल 370 से जुड़े भारत सरकार के फैसले का जिक्र छेड़ा और जम्मू-कश्मीर से प्रतिबंध हटाने की भी मांग की।
जफर मिर्जा ने कहा, 'यह चिंता का विषय है कि जम्मू-कश्मीर से कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य आपातकाल को देखते हुए, यह जरूरी है कि क्षेत्र से सभी तरह के प्रतिबंध तत्काल हटा लिए जाएं।'
Zafar Mirza, State Minister of Health of Pakistan: It is a matter of concern that #COVID19 has been reported from Jammu & Kashmir and in view of health emergency, it is imperative that all lockdown in the territory must be lifted immediately. pic.twitter.com/fIEoOxLbPd
— ANI (@ANI) March 15, 2020
जफर ने कोरोना पर पाक की चिंता को लेकर कहा, 'अब तक 155,000 लोग संक्रमित हैं और 5833 लोगों की मौत हो चुकी है और 138 देशों में इसका प्रसार हो चुका है, कोई देश या क्षेत्र इस पर उदासीन नहीं रह सकता।' उन्होंने आगे कहा, 'कोविड19 के खतरे पर पाकिस्तान की साझा चिंताएं हैं जो कि दक्षिण एशिया को प्रभावित कर रहा है। हमारे सभी देशों में मामलों की पुष्टि हुई है। आत्मसंतोष के लिए कोई जगह नहीं है। हम बेहतरी की उम्मीद कर रहे हैं। हमें सबसे बुरे दौर के लिए भी तैयार रहना होगा।'
इमरान सरकार की थपथपाई पीठ
पाक में कोरोना के अब तक 28 मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना से निपटने में अपने सरकार के प्रयास की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान कोविड-19 के फैलाव को सीमित करने में अब तक सफल रहा है। WHO ने इसकी प्रशंसा की है।' जफर ने बताया कि पीएम इमरान खान ने खुद कोरोना के खिलाफ चल रही तैयारियों पर नजर रखी हुई है जिसका नतीजा यह हुआ है कि हम इसे सीमित रखने में कामयाब रहे हैं। जफर ने बताया कि पाक उपयुक्त कदम उठा रहा है चाहे सीमा सील करना हो या अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रेग्युलेट करना। अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को रेग्युलेट करना हो आइसोलेशन वार्ड बनाना। उन्होंने बताया कि देश में सिर्फ 3 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से फिलहाल उड़ान की इजाजत दी जा रही है।
पीएम मोदी का नाम लेने से बचे, चीन की जमकर तारीफ
तय समय के अनुसार रविवार शाम 5 बजे सार्क देशों के नेताओं की विडियो कॉन्फ्रेंस शुरू हुई। पीएम मोदी ने अगुवाई करते हुए चर्चा में शामिल हुए सार्क के बाकी सभी सात देशों- बांग्लादेश, मालदीव, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों को बोलने का मौका दिया। सभी ने अपने अभिवादन में जहां पीएम मोदी का आभार जताया, वहीं पाक के स्वास्थ्य मंत्री ने न तो इस पहल के लिए भारत का आभार जताया और साथ ही पीएम मोदी का नाम लेते हुए भी बचे। अपने विभिन्न सुझावों में पाक का नेतृत्व कर रहे जफर कोरोना से लड़ने में 'ऑल वेदर फ्रेंड' चीन की तारीफ करना नहीं भूले और कहा कि हमें कोरोना से निपटने में उसके प्रयास व अनुभव से सीखने की जरूरत है जिसकी डब्ल्यूएचओ ने भी सराहना की है।