" समता साइकिल मार्च " का आयोजन

Update: 2020-03-15 13:08 GMT

वाराणसी

आज दिनांक 15 मार्च 2020 को बहुजन महानायक मान्यवर कांशीराम की जयंती के अवसर पर BHU की बहुजन इकाई और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के बहुजन छात्र संघ के सहयोग से " समता साईकिल मार्च " का आयोजन किया गया।इस साईकिल मार्च का उद्घाटन BHU के प्रोफेसर महेश प्रसाद अहिरवार के द्वारा किया गया। यह साईकिल मार्च BHU के मुख्य द्वार से होते हुए पहाड़िया के अकथा तक चला जहां पर स्थित जानकी वाटिका में बहुजन समाज पार्टी द्वारा मान्यवर कांशीराम साहब की जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस साईकिल मार्च का नेतृत्व BHU की बहुजन इकाई के अध्यक्ष चंदन सागर ने किया जिसमें अजय सिद्धार्थ(पूर्व अध्यक्ष), रविंद्र प्रकाश भारतीय (पूर्व अध्यक्ष), महेश कुमार (महामंत्री - परास्नातक), सूर्यमणि (महामंत्री - स्नातक), अजीत कुमार( सांस्कृतिक मंत्री), अमन कुमार(सूचना मंत्री), अजय कुमार(संगठन मंत्री), चंचल कुमार, विवेकानंद, वैशाली कुमारी, अश्विन कुमार, सूर्य प्रकाश, राज किशोर यादव आदि

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से साईकिल मार्च का नेतृत्व अरविंद कुमार (अध्यक्ष), प्रदीप राजभर( महामंत्री), डॉ अखिलेश कुमार(सलाहकार), कन्हैयालाल (सलाहकार), उमेश कुमार, पिंटू जैस, अखिलेश आदि मौजूद रहे।

अपने उद्घाटन अभिभाषण में प्रोफेसर महेश प्रसाद अहिरवार ने कहा कि "मान्यवर कांशीराम साहब ने इस देश में वंचितों, शोषितों, अकलियतों व गरीबों को भारत की राजनीति में हिस्सेदारी दिलाकर भारतीय लोकतंत्र को टूटने से बचा लिया। मान्यवर कांशीराम साहब का नारा था जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी।आज बहुजन समाज के लिए जितनी चुनौतियां है उतने ही अवसर है अतः इस देश के बहुजन युवाओं को बहुजन मिशन, बहुजन समाज पार्टी में हिस्सेदारी करते हुए इस देश में बहुजन समाज के समतावादी सत्ता की स्थापना करना चाहिए। इसी संकल्प के साथ युवाओं ने मार्च में प्रतिभाग किया।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Similar News