मुरादाबाद बिलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला विंग में दोपहर एक बजे तक महिला चिकित्सा अधिकारी के नहीं पहुंचने के कारण मरीजों की भीड़ लग गई, इंतजार करते मरीजों का सब्र जवाब दे गया तो उन्होंने हंगामा काटा इसकी सूचना पंजीकरण कर रहे कर्मचारी ने सीएमएस को दी तब उन्होंने दूसरी महिला चिकित्सक डॉ जय श्री को भेजकर मरीजों का परीक्षण कराया। सीएमएस ने बताया कि डॉ श्वेतांबरी त्यागी की ड्यूटी थी उनके ओपीडी में नहीं पहुंचने स्पष्टीकरण लिया जा रहा है।
...... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद