श्रावण मास में कलर वुड स्टोर का प्रेरणादायक शुभारंभ, महामंडलेश्वर रवि गिरि ने दिया शुभाशीष
आनंद गुप्ता
बहराइच।
श्रावण मास की पुण्य तिथि पर बलरामपुर रोड स्थित सिंघल होम प्रतिष्ठान में ‘कलर वुड स्टोर’ का उद्घाटन केवल एक व्यावसायिक शुरुआत नहीं, बल्कि सेवा भाव से समाज के लिए कुछ करने का संकल्प भी था। वैदिक मंत्रोच्चारण और शिव आराधना के बीच महामंडलेश्वर 1008 श्री रवि गिरि जी महाराज ने फीता काटकर स्टोर का शुभारंभ किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा टेकड़ीवाल और वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेवी डॉ. अनिल केडिया उपस्थित रहे। तीनों ने अपने उद्बोधन में सिंघल परिवार के सेवा मूलक दृष्टिकोण की सराहना की।
व्यापार नहीं, सेवा है संकल्प
स्टोर के संचालक अनिल सिंघल और सुनील सिंघल ने बताया कि यह स्टोर सामान्य जनमानस को उच्च गुणवत्ता का कलर पेंट न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। उनका विश्वास है कि व्यवसाय का असली लाभ तभी है जब समाज भी उससे लाभान्वित हो।
समाज की भागीदारी से बनी मिसाल
इस कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, व्यवसायी, समाजसेवी और बुजुर्ग उपस्थित रहे, जिन्होंने शुभकामनाओं के साथ इस नव प्रयास को एक प्रेरणास्पद पहल बताया।इस अवसर पर
उल्लेखनीय उपस्थिति में
कुलभूषण अरोड़ा, विनोद कुमार अग्रवाल, कैलाश जालान, ज्ञानी जी अग्रवाल, रामेश्वर रस्तोगी, आकाश सिंघल, गुड्डू जी सिंघल, प्रदीप केडिया, सुशील ड्रोलिया, उमेश बंसल, दिनेश मंडेलिया, महेश गुप्ता (पत्रकार) सहित अनेक विशिष्ट लोग मौजूद रहे।