जनपद में 53 खेत तालाब से लाभान्वित होंगे किसान

Update: 2025-08-05 06:15 GMT


बुकिंग प्रक्रिया शुरू

बहराइच। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के तहत जिले में 53 खेत तालाब का निर्माण होगा। तालाब निर्माण की लागत एक लाख पांच हजार रुपए होगी। इसमें लाभार्थी किसान को लागत का 50 प्रतिशत 52 हजार 500 रुपए कृषक अंश के रूप में देय होगा।

वर्षा जल को संचित कर बिना वर्षा वाले मौसम में जीवन रक्षक सिंचाई करने , ड्रिप इरीगेशन, स्प्रिंकलर इरीगेशन आदि व उसमें मत्स्य पालन, सिंघाड़ा व मोती पालन के लिए खेत तालाब योजना लागू की गई है। भूमि संरक्षण अधिकारी बहराइच ने बताया कि कृषि विभाग लखनऊ से तालाब के लक्ष्य प्राप्त हो चुके हैं जिसमें उद्यान विभाग से पूर्व में स्प्रिंकलर की स्थापना करने वाले किसानों के लिए 21 तालाब निर्माण कराने का लक्ष्य है। इसमें 19 सामान्य वर्ग तथा अनुसूचित जाति के 02 लाभार्थी चयनित किए जाएंगे। वहीं सामान्य कटेगरी के 32 खेत तालाब होंगे, जिसमें सामान्य जाति के 29 तथा अनुसूचित जाति के 02, अनुसूचित जनजाति के 01 लाभार्थी का चयन होगा। लाभार्थी किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से दो किस्तों में धनराशि प्रेषित की जाएगी। योजना का लाभ पाने के लिए कृषि विभाग की वेवसाइट https://upagriculture.uo.gov.in/ पर तालाब की बुकिंग शीघ्र शुरू की जायेगी, किसानों को एक हजार रुपए टोकन मनी के साथ बुकिंग करना होगा।

Similar News