125 संस्थाओं ने एकत्रित होकर मनाया कुर्ला में श्री छत्रपती शिवाजी महाराज जन्मोत्सव

Update: 2020-03-12 16:04 GMT


श्री छत्रपति शिवाजी महाराज जन्मोत्सव समिती कुर्ला (प.) आयोजित भव्य दिव्य जुलूस कुर्ला (प.) में संपन्न हुआ।

125 संस्थाओं ने एकत्र आकर शिवजयंती जुलूस निकाला था।

सर्वेश्वर मंदिर में हिंदू नववर्ष स्वागत यात्रा कुर्ला (प.) का बोधचिन्ह का अनावरण किया गया।

अनावरण के मौके पर पुलिस उपायुक्त नियती दवे, दत्तात्रय शिंदे, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली , ज्येष्ठ नागरिक संघ के अण्णा प्रभुदेसाई, शिवजन्मोत्सव सोहला समिती के संयोजक गणेश चिकणे, दिलीप सराटे , भानुदास गाडे, उमेश गायकवाड, दत्ता गव्हाणे, गणेश शेलके, क़ुर्ला नागरिक बैंक के अध्यक्ष किसन मदने, किरण दामले उपस्थित थे। यह बोधचिन्ह कुर्ला के कलाकार मिलिंद सुर्वे ने बनाया हैं।

जुलूस भव्य दिव्य तरीके से मनाई गई। हजारो की संख्या से पारंपारिक परिवेश में महिला उपस्थित थी। अश्व पर सवार श्री छत्रपती शिवाजी महाराज व उनके मावले आकर्षण का केंद्र थे। कुर्ला में एकत्रित शिवजयंती पूरे मुंबई में चर्चा का विषय बनी थी और कुर्ला की एक नई पहचान बन गई। सभी ओर भगवामय माहौल था और सभी मंडलों ने अपने अपने परिसर में रांगोली और अन्य तरीके से जन्मोत्सव मनाया।

अनिल गलगली.......मुम्बई, महाराष्ट्र

Similar News