आजमगढ़ आज़ थाना परिसरों व पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने होली खेली
आज़मगढ़ में कड़ी सुरक्षा के बीच होली के त्यौहार को निबटाने के बाद आज़ जनपद के थाना परिसरों व पुलिस लाइन में जमकर पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने होली खेली, भोजपुरी गीत पर व ढोल ताशे की थाप पर अबीर गुलाल उड़ा कर जमकर थिरके। ख़ास बात रही कि 5 दिन पूर्व ही कोरोना वायरस को लेकर बॉयोमैट्रिक उपस्थिति पर रोक लगी थी लेकिन होली में इसमें कोई पाबंदी नहीं दिखी, एक दिन पूर्व भी जनपद में कड़ी सुरक्षा के दावे के बीच भी कई स्थानों पर रंग फेंकने को लेकर मारपीट व खूनी संघर्ष हुए जिसमें 1 की मौत हुई व 12 जख्मी हुए थे।
रिपोर्ट :- राकेश वर्मा यूपी आजमगढ़