हर गरीब के घर पूड़ी पकवान बने तभी असली त्योहार सम्भव : मुलायम सिंह यादव

Update: 2020-03-11 06:14 GMT


सैफई (सुघर सिंह सैफई) देश के पूर्व रक्षा मंत्री / मुख्यमंत्री सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि असली होली तब है जब हर गरीब के घर में पकवान बने हर गरीब के घर में चूल्हा जले तभी असली होली होगी उन्होंने कहा के होली इसी तरह सादगी पूर्ण मनाते रहना चाहिए उन्होंने फूलों की होली का जिक्र कर पुरानी यादें ताजा की और कहा रंगो की होली से कपड़े खराब हो जाते थे अमीर तो कपड़े बनवा सकता था लेकिन कई गरीब कपड़े नहीं बनवा पाते थे और रंगों से उनके कपड़े खराब हो जाते थे जिस वजह से रंगो की होली बंद कर फूलों की होली शुरू की गई सपा मुखिया ने कहा के असली होली तब है जब आपके पास पड़ोस में रहने वाले गरीबों के घर भी पकवान बने उनके घर भी गुजिया और पूड़ी बने तभी असली होली सार्थक होगी उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि अपने आसपास रहने वाले गरीबों के घर पर ध्यान रखें उन्हें तेल आटा और सामग्री उपलब्ध कराएं ताकि उनका त्यौहार भी रंगीन हो तभी असली होली दिवाली संभव है होली के अवसर पर आए हुए सपेरों ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को बीन बजा कर मंत्रमुग्ध कर दिया मुलायम सिंह यादव भी खुद को रोक नहीं पाये और जेब में हाथ डालकर 500 - 500 के नोट निकालकर सपेरों के नन्हे-मुन्ने बच्चों को पुरस्कृत किया मुलायम सिंह यादव काफी देर तक मंच पर रहे और उठकर सुरक्षाकर्मियों के सहारे खचाखच भरे पंडाल को हाथ जोड़कर होली की बधाई व शुभकामनाएं देते रहे स्वास्थ्य खराब होने के कारण मुलायम सिंह यादव पूर्व की भांति के कार्यकर्ता से मिल तो नहीं सके लेकिन मंच से ही सभी को आशीर्वाद और सभी का अभिवादन करते रहे

Similar News