डीडीयू नगर पोखरे में डूब कर युवक की हुई मौत, मछली पालन का काम करता था युवक

Update: 2020-03-11 03:32 GMT

चंदौली

खबर यूपी के चन्दौली जनपद से है। जहां आज चन्दौली के क्षेत्र के बिसौरी गांव में मंगलवार को एक 30 वर्षीय युवक की पोखरे में गिर कर डूबने से मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे ग्रामीण ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस की मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी जानकारी के अनुसार चन्दौली नगर के वार्ड नवम्बर 9 राजीव नगर निवासी कांता सोनकर बिसौरी गांव में पोखरे लेकर मछली पालन का काम करता हैं होली त्यौहार को देखते हुए वो अपने लड़के राजू सोनकर 30 वर्ष को पोखरे के देख रेख के भेजा था पोखरे के देख रेख कर किसी तरफ उसका पैर फिसल गया इससे उसकी पोखरे में डूबने से मौत हो गयी आप पास के ग्रामीण जब तक उसको देख पाते उसकी मौत हो चुकी थी ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना सदर कोतवाली पुलिस दिए मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से किसी तरह शव को बाहर निकाला और कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयीं मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया नगर के आस पास के लोगो की पोस्टमार्टम हाऊस पर भीड़ जमा हो गया।

रन्धा सिंह चन्दौली

Similar News