वाराणसी
आज दिनांक 09.03.2020 को थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग, वाँछित अपराधियों, रोकथाम मादक पदार्थों की तस्करी, रोकथाम जुर्म जरायम करते हुये आगामी होली त्यौहार दृष्टिगत थाना क्षेत्र में भ्रमण थे । भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम परानापुर कंजड बस्ती मे अवैध रुप से कच्ची मिलावटी शराब बना रहे 1.शिवनन्दन उर्फ अईया उर्फ सुरेन्द्र कंजड पुत्र स्व0 जितेन्दर कंजड, ग्राम परानापुर, थाना चौबेपुर, वाराणसी 2. विशन कंजड पुत्र स्व0 लाल बिहारी, नि0 ग्राम परानापुर, थाना चौबेपुर, वाराणसी 3. विक्की कंजड पुत्र विशन कंजड, नि0 परानापुर थाना चौबेपुर, वाराणसी दूसरी भट्ठी के समाने, 4.राजेश कंजड पुत्र शिव कुमार कंजड, नि0 ग्राम परानापुर थाना चौबेपुर, वाराणसी 5. सागर कंजड पुत्र स्व0 जितेन्दर कंजड, नि0 परानापुर थाना चौबेपुर, वाराणसी को पकड़कर कब्जे से अवैध कच्ची शराब 30 लीटर व 1 किलो यूरिया बरामद हुआ । पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण उपरोक्त ने बताया कि साहब यही हमारा धन्धा है और होली के त्यौहार को देखते हुए हम लोग थोडी सी शराब बनाकर बेचकर अपना भी त्यौहार मना लेते, शराब को तेज करने के लिए थोडी यूरिया मिला देते है, इनके द्वारा नाजायत रुप से कच्ची मिश्रित शराब बनाकर जुर्म धारा 60 (2) व 60 क आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष चौबेपुर मनोज कुमार थानाध्यक्ष, उ0नि0 बरदानी लाल, उ0नि0 अभिनन्दन सिंह, हेका0 विनीत कुमार तिवारी, का0 उपेन्द्र यादव,का0 आदर्श यादव, का0 रोशन त्रिपाठी, का0 योगेन्द्र यादव, का0 अमृतराज तिवारी ,का0 प्रवीण राज, म0का0 कविता चौधरी, थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी