9 मार्च, किसान मोर्चा द्वारा अधिकार दिवस के रूप में मनाया गया

Update: 2020-03-09 16:04 GMT


वाराणसी

उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद योजना से प्रभावित किसानों द्वारा दौलतपुर -पांडेयपुर में सत्याग्रह स्थल पर सत्याग्रहियो को संबोधित करते हुए किसान न्याय मोर्चा के प्रदेश संयोजक महेंद्र यादव एडवोकेट ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासनादेश फरवरी 2020 के जिओ के तहत इन किसानों की जमीन को मुक्त कर दिया जाए क्योंकि उस जियो में कहा गया है कि भूमि अधिग्रहण 2009 के पूर्व किया गया है ।तो इसके साथ यदि किसान प्रति कर नहीं उठाया है। और जमीन पर कब्जा किसानों का है ।तो यह जमीन इस जिओ के माध्यम से किसानों की है। यदि आवास एवं विकास परिषद को जमीन चाहिए तो नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार किसानों को प्रति कर का भुगतान किया जाए एवं पुनर्वि स्थापन पैकेज का लाभ दिया जाए। इसके साथ किसानों पर जो फर्जी तरफ से मुकदमा लिखवा कर उन्हें फंसाया जा रहा है ।उन मुकदमों को तुरंत वापस लिया जाए और किसान होली के बाद प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में जो पीएमओ कार्यालय है ।उस पर ज्ञापन देंगे। जनप्रतिनिधियों का घेराव करेंगे। और पार्षदों का घेराव कर अपना ज्ञापन देंगे और अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे ।किसान न्याय मोर्चा के प्रदेश महासचिव अशोक प्रजापति सत्याग्रह को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकार दिवस उच्च न्यायालय के आदेशानुसार यह किसानों को अधिकार मिला है ।जो रिंग रोड फेज -1 से प्रभावित किसान थे ।इसलिए किसान न्याय मोर्चा" अधिकार दिवस "तब से मना रहा है और किसानों की पूरी लड़ाई पूरी ईमानदारी के साथ किसान न्याय मोर्चा लड़ रहा है। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद से प्रभावित किसानों की जमीनों का 1972 में किया गया था और 1981 और 85 के बीच में यह कह रहे हैं कि सरकार की जमीन हो गई है ।आवास विकास परिषद की जमीन हो गई है ।पर यह देखने को मिलता है पूर्व जिलाधिकारी वाराणसी फतेह बहादुर सिंह जी ने अपने पत्र में लिखा है कि किसानों के साथ समझौता 1984-85 में किया गया और इनका भुगतान 10 वर्ष बाद किया जा रहा है। जिससे किसानों की जमीन का रेट बहुत ज्यादा बढ़ गया है ।और कुछ किसानों का आज तक भुगतान ही नहीं किया गया है। इसलिए इसलिए यह जमीन किसानों की है ।और नए कानून के अनुसार इस जमीन का अधिग्रहण करके उनका प्रति कर दिया जाए ।नहीं तो तब तक किसान अपनी जमीन को खेत को जोत सकते हैं फसल उगा सकते हैं ।कार्यक्रम की अध्यक्षता बलिराम सिंह पटेल ने किया। कार्यक्रम का संचालन किसान न्याय मोर्चा के प्रदेश महासचिव अशोक प्रजापति ने किया। सत्याग्रह स्थल पर लालजी पटेल, शैलेंद्र कुमार, राजकुमार पटेल, बुझारत प्रजापति ,छविनाथ गगन मिश्रा रमापति यादव ,पन्ना लाल यादव ,लच्छू पटेल , उत्कर्ष पटेल, जयप्रकाश पटेल ,रामपति देवी, रूपा देवी ,सुमन देवी ,राजदेव, उर्मिला ,शांति देवी , इत्यादि किसान उपस्थित थे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Similar News