प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में लगी आग, अफरातफरी के बीच आसपास की फैक्ट्रियों को कराया खाली
नोएडा, । नोएडा के फेज-2 कोतवाली क्षेत्र के होजरी कॉम्प्लेक्स स्थित प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में शनिवार की दोपहर आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरातफरी मच गई। लोगों की सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां यहां पहुंच चुकी हैं। आग बुझाने का काम जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार इस फैक्ट्री में प्लास्टिक का फ्रेम बनाने वाली कंपनी में दोपहर करीब ढाई बजे शॉर्टसर्किट के कारण आग लगी। आग के कारण आसपास की फैक्ट्रियों को खाली कराया गया है। अब दमकल की छह गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।