कट्टा और कारतूस के साथ युवक पकड़ा, मामला दर्ज

Update: 2020-03-07 10:55 GMT

वाराणसी

आज थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नाजायज तमंचा कारतूस लेकर गौरा नेवादा आने वाला है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुची तो कुछ ही देर में एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जो पुलिस वालों को देखकर भागना चाहा जिसे घेर-घार कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर अपना नाम सचिन कुमार तिवारी उर्फ अंशु पुत्र स्व0 जयकृष्ण कान्त तिवारी निवासी ग्राम मनोरथपुर नेवादा चिरईगांव थाना चौबेपुर वाराणसी, उम्र करीब 26 वर्ष बताया, पुलिस द्वारा जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक नाजायज तमंचा .303 बोर व एक मिस कारतूस .303 बोर बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-119/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-: सचिन कुमार तिवारी उर्फ अंशु पुत्र स्व0 जयकृष्ण कान्त तिवारी निवासी ग्राम मनोरथपुर नेवादा चिरईगांव थाना चौबेपुर वाराणसी, उम्र 26 वर्ष ।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में

उ0नि0 आनन्द कुमार चौरसिया चौकी प्रभारी चिरईगांव, उ0नि0 मोहित वर्मा, हे0का0 सुजीत कुमार सिंह व का0 सत्यदीन यादव थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी शामिल है।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी


Similar News