दो फरवरी तक होंगी चार नाटकों की प्रस्तुतियां
29 जनवरी। शाहजहांपुर और धामपुर बिजनौर के बाद उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी का तीसरा सम्भागीय नाट्य समारोह प्रदेश में 30 जनवरी से दो फरवरी तक होगा।
अकादमी के सचिव तरुण राज ने बताया कि ज़िला प्रशासन बदायूं और डा.उर्मिलेश जन चेतना समिति के सहयोग से बदायूं क्लब बदायूं में होने वाले तीसरे सम्भागीय नाट्य समारोह में 30 जनवरी को पहली शाम भरत माध्यम संस्थान प्रयागराज द्वारा राधेश्याम के लिखे नाटक 'अफीम के फूल' की प्रस्तुति विनय श्रीवास्तव के निर्देशन में होगी। अगले दिन 31 जनवरी की शाम थियेटर एवं फिल्म वेल्फेयर एसोसिएशन लखनऊ के कलाकार तमाल बोस के लिखे नाटक 'बात का बतंगड़' नाटक का मंचन उन्हीं के निर्देशन में करेंगे। तीसरी शाम पहली फरवरी को मानसी अभिनय गुरुकुल सहारनपुर के कलाकारों का तैयार किया धर्मवीर भारती का लिखा 'अंधायुग' नाटक योगेश पवार के निर्देशन में मंच पर होगा। अंतिम संध्या दो फरवरी को समर्पण संस्था लखनऊ द्वारा अनामिका शुक्ला के निर्देशन में मुंशी प्रेमचन्द की लिखी कहानी का संजय त्रिपाठी रूपांतरित नाटक 'प्रायश्चित' के मंचन से सम्भागीय नाट्य समारोह का समापन होगा। इससे पूर्व पहला सम्भागीय नाट्य समारोह शाहजहांपुर के गांधी भवन प्रेक्षागृह में 11 से 14 दिसम्बर को और दूसरा समारोह छह से नौ जनवरी तक धामपुर बिजनौर में हुआ था।