अमर शहीद राजा राव राम बख़्श सिंह जी के 167वें बलिदान दिवस पर भव्य श्रद्धांजलि समारोह
उन्नाओ -बैसवारा क्षेत्र के गौरव एवं 1857 की क्रांति के अग्रणी योद्धा रहे अमर शहीद राजा राव राम बख़्श सिंह जी के 167वें बलिदान दिवस के अवसर पर बक्सर स्थित उनके बलिदान स्थल/स्मारक पर अमर शहीद राजा राव राम बख़्श सिंह स्मारक एवं बलिदान दिवस समारोह समिति के संयोजन में परम्परागत रूप से भव्य श्रद्धांजलि अर्पण समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजसेवी, साहित्यकार, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी ने अमर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके बलिदान को नमन किया।
समिति के मंत्री वीर प्रताप सिंह ने बताया कि अमर शहीद राजा राव राम बख़्श सिंह जी के बलिदान के शताब्दी वर्ष 1959 में तत्कालीन क्षेत्रीय विधायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवती सिंह विशारद द्वारा इस स्मारक एवं समारोह की आधारशिला रखी गई थी, तब से यह श्रद्धांजलि समारोह प्रतिवर्ष निरंतर आयोजित किया जा रहा है।
आज के श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी डॉ. एस.पी. सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम में अंकित सिंह परिहार ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अमर शहीद राजा राव राम बख़्श सिंह बैसवारा की बलिदानी परम्परा के प्रतीक हैं और उनकी आन, बान व शान की रक्षा के लिए बैसवारा का हर नवजवान कृतसंकल्पित है।
समारोह में प्रमुख रूप से मुन्ना सिंह अवधूत, हरिओम सिंह, सुरेंद्र सिंह, महर्षि द्विवेदी, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, विवेक पटेल, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, विष्णु मोहन सिंह, रामाकांत मिश्रा, अवधेश बाजपेई, सूरज सिंह, शिव बीर सिंह, योगेन्द्र सिंह, आज़म खान, चंद्रिका पासवान, श्री नारायण पाल, शिव नरेश सिंह चौहान, गुरुबख्श सिंह, दिनेश पटेल, राम बदन प्रधान एवं सुरेश सिंह प्रधान सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।