कानपुर देहात: बौद्ध कथा के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप, कथावाचक व आयोजक हिरासत में
कानपुर देहात के मलखानपुर गांव में आयोजित एक बौद्ध कथा के दौरान कथावाचक पर हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई।
आरोप है कि कथा के दौरान कथावाचक अर्चना सिंह ने ऐसे बयान दिए, जिनसे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया और कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने कथावाचक अर्चना सिंह और कार्यक्रम के आयोजक गुलाब राम को हिरासत में ले लिया।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, हिंदू संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि इस तरह की टिप्पणियां सामाजिक सौहार्द बिगाड़ सकती हैं। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट किया जाएगा कि किन धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।