ठंड में मानवता की मिसाल बना गौतम गाज़ी मानव सेवा संस्थान का कंबल वितरण समारोह

Update: 2025-12-28 10:06 GMT

आनन्द गुप्ता /अनवार खाँ मोनू

बहराइच। शीत ऋतु में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने और समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से गौतम गाज़ी मानव सेवा संस्थान (स्वयंसेवी संस्था), बहराइच द्वारा रविवार को गौतम गाज़ी पॉली क्लीनिक परिसर में कंबल वितरण एवं सम्मान समारोह–2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम ने मानवीय संवेदना, सामाजिक सौहार्द और सेवा भावना का सशक्त संदेश दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जियाराम वर्मा रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जनाब तालिब अली की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह की अध्यक्षता डॉ. अजीमुल्ला खान ने की तथा कार्यक्रम का संचालन श्री सरदार सरजीत सिंह द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. जियाराम वर्मा निवर्तमान प्रदेश चेयरमैन उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ ने अपने संबोधन में कहा कि कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को कंबल वितरित करना मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने गौतम गाज़ी मानव सेवा संस्थान के निरंतर सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को संवेदनशील बनाते हैं और अन्य संस्थाओं को भी सेवा कार्यों के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि जब समाज के सक्षम लोग आगे आकर वंचित वर्ग की सहायता करते हैं, तभी एक सशक्त और करुणामय समाज का निर्माण संभव होता है।

विशिष्ट अतिथि जनाब तालिब अली ने कहा कि सेवा कार्य किसी धर्म, जाति या वर्ग तक सीमित नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना केवल दान नहीं, बल्कि हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। उन्होंने संस्थान के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए युवाओं से आगे आकर समाजसेवा से जुड़ने और मानवीय मूल्यों को मजबूत करने का आह्वान किया।

अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. अजीमुल्ला खान ने कहा कि मानव सेवा ही सर्वोच्च सेवा है और समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों की सहायता करना प्रत्येक सक्षम व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि गौतम गाज़ी मानव सेवा संस्थान भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करता रहेगा।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ई0 आर0 पण्डित मशरिकी , शिव सेना जिलाध्यक्ष अर्जुन पंडित जनाब रियाजुद्दीन खां, जनाब शादाब अंसारी, जनाब नासिर नईम खां, मौलाना सिराज मदनी,उ0प्र0 जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार ऐशो0 मण्डलध्यक्ष शादाब हुसैन , हसन इश्तियाक , आर0 सी0 चौधरी , नासिर खाँ , रियाजुद्दीन खाँ , फौक बहराइची , मौलाना अकरम नदवी , अजहर जमाल सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सामाजिक सौहार्द, आपसी भाईचारे एवं सेवा भावना को मजबूत करने पर बल दिया।

समारोह के दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए तथा समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। अंत में संस्थान की ओर से सभी अतिथियों, सहयोगकर्ताओं एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Similar News