दुकान से दुकानदार अनंत नारायण गायब, अनहोनी की आशंका

Update: 2020-01-29 14:35 GMT


वाराणसी/पिंडरा

फूलपुर थाना क्षेत्र के नेवादा निवासी अनंत नारायण के दुकान से गायब होने पर परिजन अनहोनी की आशंका से पुलिस से गुहार लगाई।

बताया जाता है कि मंगलवार को वह घर से सुबह 11 बजे मंगारी बाजार स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोलने के निकला। दुकान भी खोला लेकिन इसी बीच दुकान से गायब हो गया। परिजन रात में घर न पहुचने पर दुकान हुचे तो दुकान खुला मिला। परिजन काफी खोजबीन के बाद अनहोनी की आशंका में चचेरे भाई प्रफुल्ल सिंह ने बुधवार को फुलपुर पुलिस को तहरीर दी। 40 वर्षीय अधेड़ के गायब होने व मोबाइल बन्द मिलने से परिजन परेशान हैं। पुलिस ने गुमसुदगी की रपट दर्ज कर ली।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Similar News