कलाम फाउंडेशन का स्थापना दिवस भव्यता के साथ मनाया गया

Update: 2025-12-26 11:33 GMT

महामना मालवीय व अटल जी की जयंती पर ‘बहराइच स्मारिका’ का विमोचन, मातृशक्ति को किया गया नमन

आनन्द गुप्ता /अनवार खाँ मोनू

बहराइच। सामाजिक चेतना, सेवा और संस्कारों को समर्पित कलाम फाउंडेशन का स्थापना दिवस गत 25 दिसंबर को महामना पं. मदन मोहन मालवीय एवं भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री पं. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के पावन अवसर पर किसान महाविद्यालय, बहराइच में गरिमामय एवं भव्य समारोह के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक चेतना का अनुपम संगम देखने को मिला।

इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका “बहराइच स्मारिका” का भव्य विमोचन किया गया। कलाम फाउंडेशन की अध्यक्षा दिव्या पोरवाल ने बताया कि स्मारिका का यह विशेष अंक उन संघर्षशील एवं प्रेरणादायी मातृशक्तियों को समर्पित है, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी आत्मबल के सहारे समाज में अपनी सशक्त पहचान बनाई और आज अनेक महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई हैं।

समारोह की सांस्कृतिक संध्या में जनपद के सुप्रसिद्ध भजन गायक पंडित धर्मेंद्र शास्त्री एवं उनकी टीम—आस्था मिश्रा, चंदन चंचल तथा सूरज तिवारी—द्वारा प्रस्तुत भजनों एवं मधुर गीतों ने वातावरण को भक्तिरस और भावनाओं से सराबोर कर दिया। श्रोतागण देर तक तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रस्तुति का आनंद लेते रहे।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक राम अचल सिंह सेंगर, नगर विधायक प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ राजेश शुक्ल, सामाजिक समरसता प्रमुख राजकिशोर, पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ पं. रामजी बाजपेई, महसी के लोकप्रिय नेता पं. देवेश चंद्र मिश्र, अध्यक्ष प्रमुख संघ अजीत प्रताप सिंह ‘बबलू’, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह ‘जीतू’, पं. योगेंद्र मणि त्रिपाठी, पत्रकार अजय त्रिपाठी, साहित्यकार रमेश तिवारी, शिक्षाविद पं. पुंडरीक पांडेय, रईस सिद्दीकी, अमित शर्मा, जितेंद्र बाजपेई, इं. सौरभ शर्मा, जसवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।

समारोह के समापन अवसर पर कलाम फाउंडेशन के संस्थापक अमर सिंह विसेन, उपाध्यक्ष आकाश सिंह, जिलाध्यक्ष राम अचल मांझी, उपाध्यक्ष बृजेश मिश्र तथा अभय प्रताप सिंह ‘प्रिंस’ ने संयुक्त रूप से सभी अतिथियों, कलाकारों एवं सहभागियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Similar News