गायत्री यज्ञ कर किया ऋतुराज बसंत का स्वागत

Update: 2020-01-29 13:00 GMT

मुरादाबाद बिलारी। बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति इंटर कॉलेज में बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के बच्चे पीत वस्त्र व पीली वस्तुओं के साथ मां सरस्वती का जन्मदिन मनाने पहुंचे। वही मां सरस्वती के जन्मदिन पर गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। छात्रों ने देश की सुख-समृद्धि व क्षेत्र की खुशहाली के लिए यज्ञ में विशेस आहुतियां समर्पित की।

बुधवार को आयोजित बसंत पर्व पर छात्र-छात्राओं ने युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ,आदि शक्ति मां गायत्री, शक्ति स्वरूपा माता भगवती देवी, विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। छात्राओं ने कार्यक्रम से पूर्व "आया बसंत धरती झूमि" गीत गाकर वातावरण को बसंतमय बना दिया। गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने गुरु वंदना, मंगलाचरण ,पृथ्वी पूजन, कलश आदि का पूजन कर गायत्री यज्ञ संपन्न कराया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता व विद्यालय प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने मां शारदा के विषय में छात्रों को बताया कि मां सरस्वती शिक्षा साक्षरता तथा भौतिक ज्ञान की देवी है और बसंत पंचमी भी शिक्षा साक्षरता का पर्व है ।इसीलिए इस दिन मुख्य रूप से मां सरस्वती का पूजन किया जाता है तथा इसी दिन अखिल विश्व गायत्री परिवार की युग निर्माण योजना का भी शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुनेश पाल सिंह शंकरलाल आबिद हुसैन आदित्य राघव प्रदीप कुमार मनोज कुमार वीरेश सागर अजीत कुमार नाजिम हुसैन विशाल सागर अजय सागर नैतिक राघव दीपक कुमार हर्ष राघव पुष्पेंद्र राघव कुमारी सर्जन राघव कुमारी ज्योतिष ना रजनी कुमारी खुशबू गोस्वामी रचना कश्यप वंदना कुमारी काजल गोस्वामी निशा कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों द्वारा एकत्र खाद्य सामग्री से खीर का प्रसाद तैयार किया और श्रीमती रुचि राघव ने शांति पाठ कराकर खीर के प्रसाद का वितरण कराया।

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News