मेजारोड(प्रयागराज)।क्षेत्र के बिसहिजन खुर्द में किसानों ने पूर्व शिवसेना प्रमुख नीरज पाण्डेय व आनंद दुबे के अगुआई में गाँव मे ही बन रहे रेलवे अंडर पास व रेलवे द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन के मुआवजे को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया । लोगों ने मांग किया कि जो जमीन अधिग्रहण की गई उसका मुआवजा जल्द से जल्द मिले । इसके अतिरिक्त रेलवे द्वारा जो अंडरपास बनवाया जा रहा है।इससे बरसात में गाँव डूबने का खतरा है।यहाँ पर ओवरब्रिज बनवाने की मांग किया।इस अवसर पर नीरज पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्र के लोगों और किसानों के साथ अन्याय बर्दास्त नहीं करेंगे।उन्होंने कहा कि यहाँ पर रेलवे विभाग ने सही तरीके से सर्वे नहीं किया जिसका नतीजा यह है कि यहाँ पर ओवरब्रिज बनने के बजाय अंडर पास बन रहा है जिससे महीनों लोगों को इस पार से उस पार जाने में दिक्कतें होंगी। प्रदर्शन की जानकारी पर मौके पर पहुंचे प्रभारी कोतवाल नित्यानंद सिंह व तहसीलदार दिपिका सिंह ने सबको समझा कर और उनकी बात शासन तक पहुचाने की बात कहकर शांत कराया । इस अवसर पर नरेंद्र मिश्र, विजय प्रताप सिंह ,जयप्रकाश मिश्रा ,भाला सिंह ग्राम प्रधान ,मुन्ना सिंह ,आनंद दुबे ,अजय सिंह, गुलाब तिवारी ,राम सुलोचन बिंद, सहित दर्जनों किसान व शिवसेना कार्यकर्ता रहे।
फ़ोटो:- तहसीलदार मेजा को मामले की जानकारी देते नीरज पांडेय।
रिपोर्ट:-आशीष शुक्ला
मेजारोड,प्रयागराज।