अयोध्या। अयोध्या के जिला आबकारी अधिकारी पार्थ रंजन घोष सस्पेंड। शासन ने किया सस्पेंड। आबकारी डिप्टी कमिश्नर एसपी राव ने शासन से की थी जिला आबकारी अधिकारी की अनियमितता की शिकायत। डिप्टी कमिश्नर की शिकायत पर आबकारी इंस्पेक्टर आलोक कुमार पहले ही हो चुका है सस्पेंड। जिला आबकारी अधिकारी पर भी हुई कार्रवाई। जिला आबकारी अधिकारी व आबकारी इंस्पेक्टर की मिलीभगत से जनपद में बिक रही थी सरकारी ठेके पर अवैध शराब। सस्पेंशन की संस्तुति करने वाले डिप्टी कमिश्नर एसपी राव भी फस चुके हैं अश्लील वीडियो चैटिंग के आरोप में। जन चर्चा रहा है कि कहि उनके शिकायत पर यह गन्दा गेम तो नही खेला गया है, क्योकि आजकल किसी का चरित्र बदनाम करने में कम ही समय लगता है। जबकि बनाने में पूरी जिंदगी लग जाती है। बहरहाल यह सब जांच का प्रश्न है? सहायक आयुक्त डिस्टलरी पारसनाथ पाल ने जिला आबकारी अधिकारी का लिया अतिरिक्त प्रभार।