गोरखपुर के भाजपा विधायक पर छेड़खानी का आरोप, महिला आयोग में शिकायत

Update: 2020-01-18 15:15 GMT

गोरखपुर, । गोरखपुर ग्रामीण के भाजपा विधायक विपिन सिंह पर अब छेड़खानी और जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है। मामला 14 माह पुराना है। एक युवती ने घटना की शिकायत पुलिस के साथ ही महिला और मानवाधिकार आयोग से भी की है।

जमीन कब्‍जा करने का लगाया आरोप

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शिकायती पत्र वायरल हो गया। विधायक इसे विरोधियों की साजिश बता रहे हैं। वहीं पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है। युवती ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि उनकी जमीन पर विधायक के परिवार के लोग कब्जा करना चाहते हैं। उनके परिवार को प्रताडि़त किया जा रहा है।

विधायक ने बंद करवा दी नाली

विधायक ने नाली बंद करवा दी। जिसकी वजह से नाली का पानी घर में आने लगा। परिवार के लोगों ने विरोध किया तो विधायक विपिन सिंह और उनके लोगों ने घर की महिलाओं व उसके साथ मारपीट व छेड़खानी की। शिकायत कैंट पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

फिर महिला आयोग एवं मानवाधिकार आयोग में शिकायत की गई। तीन माह पहले कैंट पुलिस ने बयान दर्ज किया था। एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा मामला संज्ञान में आएगा तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

विधायक ने कहा साजिश के तहत किया जा रहा बदनाम

भारतीय जनता पार्टी के विधायक विपिन सिंह का कहना है कि साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है। मारपीट व छेड़खानी करने का आरोप निराधार है।

कस्‍टम के पूर्व अधिकारी ने भी लगाया है आरोप

चालक से मारपीट के मामले में सेवानिवृत्त कस्टम सुपरिटेंडेंट एनडी सिंह सोलंकी ने गुरुवार को कैंट थाने पहुंचकर गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह के विरुद्ध दूसरी तहरीर दी। इसके साथ ही कैंट इंस्पेक्टर रवि राय को उन्होंने मारपीट की सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दी है।

Similar News