समाजवादी पार्टी में शामिल हुए HYV के बागी सुनील सिंह, बोले- नवजवानों को केसरिया झंडा दिखा कर बरगलाया गया
लखनऊ । CM योगी से नाराज़ चल रहे हिन्दुवाहिनी भारत के अध्यक्ष सुनील सिंह ने थामा सपा का दामन अपने दल को सपा में विलय किया मोहनलालगंज से बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े C L वर्मा भी सपाई हुए कुमारी चाहत मल्होत्रा ने मतदाता बनने के बाद सपा का दामन थामा दीपक विग नोयडा ,पंजाबी विकास मंच के अध्यक्ष सपा में रघुनाथ संखवार पूर्व मंत्री बसपा भी अब सपा में गंगाराम पाल बीएसपी छोड़ सपा में सुरेश रावत बसपा को छोड़कर सपा में आए। आनन्द निषाद बसपा के पूर्व प्रत्यासी सपा में हुए शामिल
हिन्दुवाहिनी भारत के अध्यक्ष सुनील सिंह बोले नवजवानों को धोखा दिया बीजेपी ने योगी सरकार नौजवानों के सपनों की हत्यारी सरकार है । किसानों नवजवानों कर्मचारियो के सपनो का कत्ल किया है । इस सरकार को उखाड़ने में जो कुछ करना पड़ेगा करूँगा । नवजवानों को केसरिया झंडा दिखा कर बरगला लिया गया था रामायण काल मे भी भगवा पहन कर सीता का हरन किया गया था उसी भगवे में एक बार फिर छलने का काम किया जा रहा है अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा के लिए जान लगा कर करूँगा काम
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के युवाओं, बेरोजगारों, गरीबों और मजदूरों के उम्मीद की किरण अखिलेश यादव की सरकार बनाने के लिए समाजवादी पार्टी में शामिल हो जा रहा हूं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की सरकार बने यही हमारा पहला संकल्प है.