आरोपियों ने जमानत पर बाहर आकर, पीड़िता के परिजन पर किया जानलेवा हमला, मां की मौत

Update: 2020-01-18 04:46 GMT

कानपुर - छेड़छाड़ के आरोपियों ने साथियों संग पीड़िता की मां और मौसी पर जानलेवा हमला किया हैं. अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता की मां की मौत हो गई. जबकि मौसी का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हफ्ता भर बाद भी दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने वाले एक दर्जन आरोपियों में नौ अभी भी फरार हैं. महिला की मौत के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है.



कानपुर के चकेरी थाना की पीड़िता की मां और उसकी चचेरी बहन पर 9 जनवरी को दबंगों ने घर में घुस कर हमला किया था. दबंग बबलू, मिंटू और महबूब सहित आधा दर्जन लोगों ने चापड़ व डंडों से हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया था. पीड़िता की मां को अस्पताल और उसकी बहन को रामादेवी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था. गौरतलब है कि 2018 में मृत महिला की 13 साल की बेटी के साथ आबिद, मिंटू, महफूज व जमील ने रेप का प्रयास किया था. जिसके सबंध में थाना चकेरी पर धारा-323, 336, 354ख भादवि व 11/12 पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ था. मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी.

कुछ महीने जेल में रहने के बाद आरोपी कोर्ट से जमानत पर बाहर आ गए. जिसको लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना रहता था. इसके बाद 9 जनवरी को आरोपियों ने पीड़िता की मां और उसकी मौसी को चापड़ से मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए .

गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन

पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर थाना चकेरी पर छेड़छाड़, जान से मारने के प्रयास सहित कई धाराओं पर मामला दर्ज हुआ था. जिसमें पहली घटना के चार आरोपियों सहित एक दर्जन लोगों पर मामला दर्ज हुआ था. घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने एक आरोपी महबूब को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है बाकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया है. इधर पीड़िता की मां की मौत की सूचना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया. इसे देखते हुए पुलिस ने मृतका के घर के बाहर और क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया.

Similar News