मतदाता सूचियों का अनुपात सुधारने के निर्देश

Update: 2020-01-17 15:10 GMT


मुरादाबाद बिलारी। तीस बिलारी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय तहसील बिलारी में बुलाई गई जिसमें एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी ने एक जनवरी 2020 की अर्हता के आधार पर बूथ वार समीक्षा की तो आयु वर्ग, लिंग निर्धारण और नामों के अनुपात में अंतर पाया। ऐसे बीस बीस बूथों का चयन करते हुए बीएलओ को निर्देश दिए यह अंतर ठीक कर लिया जाए।

..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News