सपा सांसद आज़म खां की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार को उनके रामपुर स्थित आवास के बाहर धारा 82 के तहत पुलिस ने कुर्की के नोटिस चस्पा कर दिए। इस बार उनके घर के बाहर तीन नोटिस लगाए गए हैं। इसके साथ ही इलाके भर में रिक्शे और माईक से आजम खां की संपत्ती कुर्की की घोषणा भी करवाई गई।
मामला आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाणपत्र से संबंधित है। इस केस की सुनवाई के दौरान लगातार गैर हाजिर रहने पर एडीजी 6 की कोर्ट ने सांसद आजम खां, विधायक तजीन फात्मा और बेटे अबदुल्ला के खिलाफ 18 दिसंबर को धारा 82 के तहत कुर्की नोटिस देने का आदेश दिया था।
इसकी अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 24 जनवरी की तारीख दी है। कोर्ट के आदेश के बाद गंज थाना पुलिस ने सांसद के घेर मिरबाज खां स्थित घर की दीवार पर तीन नोटिस चस्पा कर दिये।