बिलारी में रेलवे ब्रिज के नीचे शीतल प्याऊ का सपा विधायक फहीम ने किया उद्घाटन

Update: 2020-01-09 13:33 GMT

बिलारी। नगर में रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे विधायक निधि से बने शीतल जल प्याऊ का बिलारी के सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने विधायक को अनेक समस्याओं से अवगत कराया इसी को लेकर विधायक फहीम ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।

गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक फहीम ने शीतल प्याऊ का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में यहां पर गुजरने वाले राहगीरों को ठंडा पानी पीने को मिलेगा। इसके अलावा क्षेत्रीय लोगों ने विधायक फहीम से समस्याएं बताते हुए कहा कि यह जो ओवर ब्रिज बना है। उसमें कमियां रह गई हैं और गड्ढे हो गए हैं। रेलवे ओवरब्रिज कॉलोनी क्षेत्र के नागरिकों ने यहां के पालिका सभासद सूरज शर्मा के नेतृत्व में विधायक मोहम्मद फहीम इरफान को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उनके साथ पहुंचे विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद हस्सान उर्फ फैजी का भी शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान पूर्व पालिका सभासद डॉक्टर रामस्वरूप ने विधायक को बताया कि सेतु निगम और रेलवे की ओर से जो ओवरब्रिज बनाया गया है। उसमें कई जगह सड़क टूट गई है और भारी वाहन गुजरते समय ब्रिज में कंपन होती है। जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। सप्ताह भर पहले भी गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली ओवरब्रिज पर पलट गई थी। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही सेतु निगम रेलवे के अधिकारियों को इस संबंध में पत्र लिखेंगे और समस्या का समाधान कराएंगे। इस दौरान मुख्य रूप से देवेश शर्मा सभासद, चेतन चौधरी सभासद, डॉ गीता शर्मा आदि सहित अनेकों मौजूद रहे।..

.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News