मुरादाबाद बिलारी सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नोमान जमाल ने अपने अन्य साथियों के साथ निर्विरोध नवनिर्वाचित बिलारी बार काउंसिल के अध्यक्ष एडवोकेट आफाक कमाल को तहसील परिसर में जाकर माला पहनाई और मुबारकबाद पेश की बताया कि बार की तमाम जिम्मेदारियां आप इससे पहले भी निभाते रहे हैं और हमें यकीन है की आगे भी आप बार के तमाम फैसले व समाज हित को मिलने वाली अग्रिम जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे इस पर आफाक कमाल ने सभी को धन्यवाद किया स्वागत में नोमान जमाल,इरशाद मालिक,सभासद नदीम, बब्लू मसूदी, गुच्छन, शमशाद इत्यादि मौजूद रहे।...
.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद