मुरादाबाद बिलारी कस्बे पर एस आई महेश कुमार सिंह के तैनात होते ही स्मैक मुक्त बिलारी अभियान को धार मिल गई है। सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नोमान जमाल बताते हैं की बिलारी में कई वर्षों से स्मैक,चरस,गांजे का व्यापार चरम पर था उसके बाद उन्होंने पुलिस के सहयोग से बड़े पैमाने पर स्मैक मुक्त बिलारी अभियान चलाया जिसके चलते लोगों में जागरूकता फैली और नशे के व्यापारियों को जेल भेजा गया जिससे बिलारी में नशीले पदार्थो की बिक्री में काफी कमी आयी। हाल ही में बिलारी थाने पर एस आई महेश कुमार कस्बा इंचार्ज के रूप में तैनात हुए हैं जिनके आते ही स्मैक,गांजा, सुल्फा,हेरोइन,कोकीन बेचने वाले अपराधियों पर कड़ी नजर रख कर उनकी धरपकड़ शुरू हुई है जिसमें कई लोगों को जेल भेजा गया है और कल ही चरस के बड़े व्यापारी बिलारी मोहल्ला ठाकुरान निवासी आलम को भी जेल भेज दिया गया है जिसके लिए स्मैक मुक्त बिलारी अभियान के कर्ता-धर्ता नोमान जमाल ने एसआई महेश कुमार से मिलकर उन्हें धन्यवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया एसआई महेश कुमार का कहना है कि वे जब तक यहां रहेंगे तब तक नशीले पदार्थों को बेचने वाले अपराधियों को नहीं छोड़ेंगे।..
... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद