जेएनयू को न बनाओ ।
राजनीति का अखाड़ा ।।
बेवजह खड़ा न करों ।
कोई भी अब बखेड़ा ।।
सियासत के आड़ में ।
अपनाओं मत हथकंड़ा ।।
प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ।
शिक्षा अर्जित करना है काम ।।
कोई भी सियासी दल ।
मत दे इसमें दखल ।।
जो भी है दोषी ।
उचित हो कारवाई ।।
फैलाये यश ।
सिर्फ करें पढ़ाई ।।
.........अभय सिंह