कासगंज. एक तरफ हैदराबाद में गैंगरेप और हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में भी इस तरह की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. संभल में अभी एक लड़की ने रेप और जलाए जाने के बाद दम तोड़ दिया, वहीं अब कासगंज से गैंगरेप की खबर आई है. यहां एक नाबालिग दलित छात्रा के साथ उसके ही गांव के 4 युवकों ने गैंगरेप किया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार मामला सढ़पुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. छात्रा को गंभीर हालत में पुलिस कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. उसने बताया कि वह रविवार की शाम शौच करने के लिए घर के बाहर निकली थी, तभी गांव के ही अंकित, घनश्याम, सुरेश और पुष्पेन्द्र उसे उठाकर ले गए और बाग में ले रेप किया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले में छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है. अरोपियों को पकड़ने के लिए 4 टीमें की गठित की गई हैं. उधर इस मामले में सीएमओ डॉ. प्रतिमा सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ताक पर रखकर पीड़िता का नाम भी बखान कर दिया.