सुल्तानपुर में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या, पत्नी और प्रेमी ने मिलकर उतारा मौत के घाट

Update: 2025-09-05 12:09 GMT

सुल्तानपुर। यह कहानी है प्यार, धोखे और खून की। गांव का सीधा-सादा युवक महेश कभी नहीं जान पाया कि उसके ही घर में उसकी मौत की पटकथा लिखी जा चुकी है। पत्नी पूजा, जिसके साथ उसने जीवनभर का साथ निभाने की कसम खाई थी, वही उसके खिलाफ खड़ी थी। और साथ था उसका प्रेमी जयप्रकाश।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पूजा और जयप्रकाश लंबे समय से एक-दूसरे के नज़दीक थे। उनके रिश्ते की दीवार पर महेश नाम की परछाई खड़ी थी। उस परछाई को मिटाना ही दोनों की ख्वाहिश बन गई। और फिर शुरू हुआ खून का खेल।

घटना वाली रात जयप्रकाश ने महेश को अपने घर बुलाया। हंसी-मज़ाक और अपनापन दिखाते हुए उसने उसे जमकर शराब पिलाई। महेश को ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि जिस प्याले से वह घूंट भर रहा है, वही उसकी आख़िरी घूंट होगी। शराब के नशे में जब महेश बेसुध होकर गिर पड़ा, तो पूजा और जयप्रकाश ने मिलकर उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया।


सुबह जब ग्रामीणों को घटना की भनक लगी तो गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान राज़ खुला—हत्या के पीछे महेश की पत्नी और उसके प्रेमी का रिश्ता था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और हत्या का केस दर्ज कर लिया।


गांव के लोग दहशत और सदमे में हैं। रिश्तों पर से भरोसा उठ गया है। कोई कह रहा था, “कैसे एक पत्नी अपने ही पति की हत्यारी बन सकती है?” तो कोई इसे प्रेम प्रसंग की आंधी में इंसानियत के बह जाने का उदाहरण बता रहा था।

Similar News