गुरुग्राम मेट्रो फेज़-1 की आधारशिला रखी गई; परिवहन, रियल एस्टेट और विकास को मिलेगी नई रफ्तार

Update: 2025-09-06 05:59 GMT

5 सितम्बर 2025 को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम मेट्रो विस्तार परियोजना के पहले चरण की आधारशिला रखी। इस परियोजना पर लगभग ₹5,600 करोड़ की लागत आएगी।

पहले चरण में 15.22 किलोमीटर लंबे मेट्रो वायाडक्ट और 15 नए स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। संपूर्ण परियोजना 28.5 किलोमीटर लंबी होगी, जो मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर 101 तक जुड़ेगी और रास्ते में कई प्रमुख आवासीय व व्यावसायिक क्षेत्रों को जोड़ेगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह मेट्रो रेल परियोजना गुरुग्राम की ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्या को कम करेगी और एनसीआर की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाएगी। वहीं, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसे “गुरुग्राम के सामाजिक-आर्थिक विकास का नया मील का पत्थर” बताया।

रियल एस्टेट क्षेत्र ने भी इस पहल का स्वागत किया। सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि मेट्रो विस्तार परियोजना शहर की विकास यात्रा में ऐतिहासिक क्षण है। द्वारका एक्सप्रेसवे, सदर्न पेरिफेरल रोड और सोहना एलिवेटेड कॉरिडोर जैसे अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ यह गुरुग्राम को एक निर्बाध और आधुनिक शहरी केंद्र बनाएगा।

Similar News