अमेरिका ने भारत-रूस को चीन के हाथों खो दिया… राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान

Update: 2025-09-05 10:55 GMT

टैरिफ पर तनातनी के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर भारत-रूस को लेकर एक पोस्ट किया है. उन्होंने कहा है कि हमें ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है.

भारत के विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के इस बयान पर कहा है कि हमारे पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट के साथ SCO में राष्ट्रपति जिनपिंग, पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर पोस्ट की है.




 


टैरिफ वॉर के बीच आया बयान

ट्रंप का बयान ऐसे समय में आया है जब भारत के साथ टैरिफ को लेकर तनातनी जारी है. टाइमिंग इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि 31 से 1 सितंबर के बीच चीन के तियानजिन में SCO की मीटिंग खत्म हुई है. जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल हुए. इसके बाद 3 सितंबर को चीन के मिलिट्री परेड में भी पुतिन जिनपिंग के साथ एक मंच पर नजर आए थे.

Similar News